My photo
A2Z जौनपुर न्यूज़
जौनपुर, उत्तर प्रदेश, India
A2Z Jaunpur News Post Editor

Youtube

संकल्पना सामाजिक सेवा संस्था द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन

जौनपुर/जिले के शाहगंज तहसील अंतर्गत ग्राम सभा मुड़ेला में संकल्पना सामाजिक सेवा संस्था के संस्थापक /अध्यक्ष संतोष कुमार के द्वारा गरीब असहाय पीड़ितों के लिए एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया 


जिसमें सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी देने तथा सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओ की जमीनी हकीकत क्या है क्या गरीब व पिछड़े समुदाय के लोगों तक पहुंच रही हैं कि नहीं समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रही है कि नहीं इन सभी कारणों की जांच तथा पीड़ितों को राज्य सरकार व केंद्र सरकार की सभी योजनाओं व सुविधाओं के बारे में जन जागरूकता अभियान तथा सदस्यता अभियान के साथ-साथ उनकी समस्याओं को सुनने व निस्तारण के लिए कैंप का आयोजन किया है 
जो अभिमन्यु पीजी कॉलेज के पास बंसीधर सीनियर सेकंडरी विद्यालय पर कैंप के द्वारा लोगों की समस्याओं के बारे में जानने का कार्य करेगी और जिसमें लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा तथा उस पर विचार कर उनकी समस्याओं को निस्तारण भी किया जाएगा तथा शासन प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा यह कार्यक्रम दिन रविवार दिनांक:- 05/03/2023 को सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक रहेगा जिसमें आसपास के समस्त ग्रामवासी अपनी समस्याओं को बताकर तथा शिकायत दर्ज करा कर अपनी समस्याओं के बारे में समाधान पा सकते हैं l संस्थापक/अध्यक्ष संतोष कुमार का कहना है कि इस प्रकार के अनेकों कार्यक्रम ग्रामीण स्तर तक लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं और उन्हें कहीं ना कहीं उनकी समस्याओं से निस्तारण भी कराते हैं तो वही प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष  शैलेश कुमार ने भी बताया कि जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन तक पहुंचाने में असमर्थ रहते हैं तथा डरते है
 हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनको न्याय दिलाने का कार्य कर रहे।और हमारी संस्था लगातार अनेकों गांव में इस प्रकार से कैंप के माध्यम से उनकी समस्याओं को सुनकर उस पर संस्था द्वारा  कार्यवाही करते हुए शासन प्रशासन तक पहुंचने का कार्य करती है। संस्था द्वारा जो लगातार चलता रहेगा l वहीं संस्था के समस्त पदाधिकारी, 
 मीडिया प्रभारी मोनू ,गुलाम समदानी कादरी प्रदेश अल्पसंख्यक अध्यक्ष, प्रदेश हेड मीडिया प्रभारी हीरामणि गौतम, प्रदेश कोषाध्यक्ष इंद्रजीत बौद्ध, प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार प्रदेश,कार्यकारिणी सदस्य आलोक रंजन, प्रदेश कार्यालय प्रभारी रविंद्र कुमार प्रदेश सचिव मनोज कुमार ,प्रदेश प्रभारी सुरेश कुमार शर्मा आदि सदस्यगण व ग्रामवासी मौजूद रहे।

Comments

Logo A2Z Jaunpur News

Logo A2Z Jaunpur News
यूट्यूब चैनल को Subscribe जरूर करे

विज्ञापन (जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड न 12)

विज्ञापन (जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड न 12)
सर्वेश तिवारी जिला संयोजक बीएसपी जौनपुर

Editor In Chief

Editor In Chief