My photo
A2Z जौनपुर न्यूज़
जौनपुर, उत्तर प्रदेश, India
A2Z Jaunpur News Post Editor

Youtube

सरजू प्रसाद महाविद्यालय कजगांव जौनपुर में पाँच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर हुआ प्रारम्भ देखिए पूरी रिपोर्ट......

सरजू प्रसाद महाविद्यालय कजगांव जौनपुर में यूजीसी पाठ्यक्रमानुसार पाँच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ किया गया।
जिसमे कालेज में प्रबन्धक अवधेश यादव ने मा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यापर्ण कर योग शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि हमारे दैनिक जीवन मे योग की बहुत उपयोगिता है यदि हमे स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत करना है तो हमें  योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा।
योग शिविर के योग प्रशिक्षक राज यादव जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर में बी एड बिभाग के छात्राध्यापकों एवम छात्राध्यापिकाओं को योगिंग जॉगिंग,सूर्य नमस्कार, बृक्षासन, ताड़ासन, दण्ड बैठक सहित तमाम आसनों के साथ साथ भ्रामरी प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम, वाह्य प्राणायाम,अनुलोम विलोम सहित समस्त  प्राणायामो का विधिवत अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया।
इस मौके पर प्राचार्य श्री मुलायम सिंह यादव
विभागाध्यक्ष बीटीसी श्री प्रभाकर यादव प्रभारी बी.एड. अखिलेश कुमार प्रजापति संदीप कुमार, श्री राम प्रतिभा राय  विजय सिंह यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा है।
शैलेश कुमार की रिपोर्ट...

Comments

Logo A2Z Jaunpur News

Logo A2Z Jaunpur News
यूट्यूब चैनल को Subscribe जरूर करे

विज्ञापन (जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड न 12)

विज्ञापन (जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड न 12)
सर्वेश तिवारी जिला संयोजक बीएसपी जौनपुर

Editor In Chief

Editor In Chief