जौनपुर/शाहगंज के करिश्मा ने पहले प्रयास में जेआरएफ क्वालीफाई कर किया शाहगंज नगर का नाम रोशन, दिवंगत पिता के आशीर्वाद और मां-भाई के सहयोग को दिया कामयाबी का श्रेय देखिए पूरी रिपोर्ट...
जौनपुर/शाहगंज नगर के अलीगंज मोहल्ला निवासी करिश्मा अग्रहरि ने सीएसआईआर - यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में पहले ही प्रयास में 198 वीं रैंक हासिल कर जेआरएफ क्वालीफाई किया है । करिश्मा ने इस कारनामे से अपने परिवार के साथ साथ पूरे नगर का नाम रोशन किया है । करिश्मा ने लाइफ साइंस विषय में परीक्षा दी थी । करिश्मा का कहना है कि कम उम्र में ही पिता स्व. राजेश कुमार के निधन के बाद मां बबीता अग्रहरि और बड़े भाई कार्तिक अग्रहरि के उत्साहवर्धन और सहयोग से उनका हौसला बरकरार रहा । जौनपुर स्थित तिलकधारी महाविद्यालय से बीएससी और एमएससी करने वाली करिश्मा अपने कॉलेज की टॉपर रही हैं । करिश्मा का कहना है कि उन्हें शोध के क्षेत्र में वो तमाम उपलब्धियां हासिल करनी हैं, जिनसे उन पर परिवार और नगरवासियों को गर्व हो ।
शैलेश कुमार की रिपोर्ट...
Comments
Post a Comment