My photo
A2Z जौनपुर न्यूज़
जौनपुर, उत्तर प्रदेश, India
A2Z Jaunpur News Post Editor

Youtube

बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया धनुष यज्ञ


शाहगंज / जौनपुर।

शाहगंज तहसील क्षेत्र के कोहड़ा गांव में बीते गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी धनुष यज्ञ को ग्रामवासियों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया।आपको बताते चले अगहन की दूज के दिन इस मेले का आयोजन कई वर्षो पूर्व स्वर्गीय कर्ता कृष्ण लाल श्रीवास्तव व स्वर्गीय भोला नाथ श्रीवास्तव पूर्व ग्रामप्रधान कोहड़ा के पूर्वजों द्वारा शुरू किया गया था।
 पूर्वजों की इस धरोहर को उनके परिवार के ही रवि प्रकाश श्रीवास्तव "एडवोकेट" राजेश श्रीवास्तव,प्रमोद श्रीवास्तव, डा अजय श्रीवास्तव,विजय श्रीवास्तव,उमेश श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ,प्रभात श्रीवास्तव,अनुज श्रीवास्तव शशांक उर्फ हर्ष श्रीवास्तव,मनीष श्रीवास्तव,राजीव रतन श्रीवास्तव (पत्रकार) सहित गांव के लोकनाथ बिंद सहित ग्रामवासियों के आपसी सहयोग द्वारा इस मेले का आयोजन किया जाता रहा है ।जिसमे सभी ग्रामवासियों का भी भरपूर समर्थन व सहयोग मिलता है।मेले में भगवान श्री राम का पुष्पक वाहन पूरे मेले को अपनी ओर आकर्षित करता हुआ नजर आया। वीर हनुमान का अभिनय कर रहे पंचम गौड़ ने लोगो को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ा ।

Comments

Logo A2Z Jaunpur News

Logo A2Z Jaunpur News
यूट्यूब चैनल को Subscribe जरूर करे

विज्ञापन (जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड न 12)

विज्ञापन (जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड न 12)
सर्वेश तिवारी जिला संयोजक बीएसपी जौनपुर

Editor In Chief

Editor In Chief